3 OCT
Credit: Instagram
IIFA अवॉर्ड्स 2024 की रात बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा. कई सेलेब्स अबू धाबी पहुंचे और अवॉर्ड नाइट को यादगार बनाया.
शाहरुख खान भी आइफा का हिस्सा रहे. उन्होंने अपने खास दोस्त करण जौहर के साथ अवॉर्ड शो का एक सेगमेंट होस्ट किया था.
दोनों ने स्टेज पर खूब मस्ती की. एक दूसरे की टांग खिंचाई भी की. इस दौरान शाहरुख ने एक्टिंग से अपने रिटायरमेंट लेने पर भी बात की.
बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने सचिन तेंदुलकर, सुनील छेत्री जैसे लेजेंड्स का नाम लिया और उनके सही टाइम पर रिटायरमेंट लेने का जिक्र किया.
तब करण जौहर ने शाहरुख से मस्ती मजाक में पूछा कि वो कब रिटायरमेंट ले रहे हैं, क्योंकि वो भी लेजेंड हैं.
इसका मजेदार जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- इस मामले में मैं धोनी जैसा हूं, हम ना ना करके भी 10 आईपीएल खेल जाते हैं.
तब को-होस्ट विक्की कौशल ने इस पूरी बातचीत को खत्म करते हुए एक वन लाइनर मारा- रिटायरमेंट लेजेंड लेते हैं. किंग तो अमर होते हैं.
वर्कफ्रंट पर शाहरुख की पिछली फिल्म डंकी थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' और 'जवान' की तरह वंडर नहीं किया, लेकिन फैंस को मूवी पसंद आई थी.