शाहरुख खान अरसे बाद सोशल मीडिया पर कुछ एक्टिव हुए हैं. इससे पहले तो वह न कोई कॉमेंट करते थे और न ही कुछ अपनी प्रोफाइल पर शेयर करते थे.
हाल ही में सुहाना खान एक कंपनी की ब्रैंड एम्बेस्डर बनी हैं. इस दौरान सुहाना रेड को- ऑर्ड सेट पहने नजर आई थीं.
सुहाना ने इस दौरान एक स्पीच भी दी थी और बताया था कि वह कितनी खुश हैं.
शाहरुख ने यही स्पीच अपनी प्रोफाइल पर शेयर की है और खुद की बेटी पर गर्व महसूस किया है.
शाहरुख ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बधाई हो बेटा. अच्छी लग रही हो. वेल ड्रेस्ड हो.
"अच्छी तरह बोली हो और अगर मैं कुछ क्रिडेट ले सकूं तो तुम्हारी परवरिश मैंने अच्छी तरह की है. लव यू मेरी लिटिल लेडी इन रेड."
शाहरुख के इस पोस्ट पर बेटी सुहाना ने रिएक्ट करते हुए पापा को लव यू टू लिखा है.
इसके साथ ही उन्होंने कई सारी रेड हार्ट इमोजी बनाई हैं. इसके अलावा कई सेलेब्स ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही एक्टर 'जवान' फिल्म में नजर आएंगे.