इवेंट में गा रहे थे कैलाश खेर, मंच पर पहुंच गए शाहरुख खान, खुद हैरान रह गए सिंगर

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गणेश चतुर्थी के मौके पर शाहरुख खान को पैपराजी ने अलग-अलग जगह पर स्पॉट किया. किंग खान, अंबानी परिवार की गणपति पूजा में परिवार संग पहुंचे थे. इसके बाद वो सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में भी गए.

कैलाश खेर से मिले शाहरुख

मुंबई में कैलाश खेर अपने बैंड कैलासा के साथ परफॉर्म कर रहे थे. ऐसे में शाहरुख खान उनके कॉन्सर्ट में पहुंचे और स्टेज पर जाकर उनसे मुलाकात की. 

शाहरुख ने स्टेज पर जाकर ना सिर्फ कैलाश खेर मुलाकात की बल्कि वो बैंड के सदस्यों से भी बातचीत की. ये बात कैलाश को काफी पसंद आई. ऐसे में उन्होंने शाहरुख संग अपना छोटा सा वीडियो शेयर किया है.

इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जब भी मिलते हैं बहुत सत्कार व आदर से मिलते हैं. मुंबई कैलासा कॉन्सर्ट में अभिनेता शाहरुख खान का मंच पर आकर बैंड कैलासा सभी के सदस्यों को नमस्कार करना, दर्शाता है उनकी शिष्टता तथा विनम्रता.'

उन्होंने आगे लिखा, 'बहुत सारे फिल्मी लोग थे पर उनमें से शाहरुख ने विशेषत: मंच तक आकर उत्कृष्ट उदाहरण दिया. कोई कुछ भी हो जाये/बन जाये, शिष्टता मनुष्य के व्यक्तित्व का दूरगामी प्रभाव छोड़ती है. प्रसिद्धि / लोकप्रियता अस्थायी होती हैं.'

कैलाश ने ये भी लिखा, 'संगीत निर्देशक अनिरुद्ध ने जवान फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर में गाना हमारे न्यूयॉर्क जाने से पहले इसीलिए उसी रात  गवाया कि शाहरुख भाईसाहब की प्रबल इच्छा थी कि हम ही गायें.'

मंगलवार शाम शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटे अबराम और सास सविता छिब्बर संग अंबानी परिवार की गणपति पूजा में पहुंचे थे. यहां नीता अंबानी ने उनका स्वागत किया था.

ट्रेडिशनल लुक में आए शाहरुख खान ने यहां गणपति बप्पा की आरती की. साथ ही बप्पा संग पंडितों का आशीर्वाद भी लिया. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में एक्टर संग दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और नयनतारा ने काम किया है.