गौरी खान और शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टारकिड्स में से हैं. जल्द ही वो नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं.
बड़े पर्दे पर दिखेंगी सुहाना
OTT प्लेटफॉर्म के बाद सुहाना अपने पापा संग बड़े पर्दे पर भी डेब्यू को तैयार हैं. 'कहानी 2' और 'बदला' जैसी फिल्में बनाने वाले सुजॉय घोष एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
इंडिया टुडे को मिली खबर के मुताबिक, सुजॉय की फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान लीड रोल में नजर आएंगे.
पहले कहा जा रहा था कि फिल्म में किंग खान कैमियो रोल में होंगे. पर ऐसा नहीं है, शाहरुख फिल्म में अहम रोल निभाएंगे, जैसे कि वो पहले 'डियर जिंदगी' फिल्म में निभा चुके हैं.
ये फिल्म एक स्पाई थ्रिलर होगी, जिसमें सुहाना एक जासूस की भूमिका में दिखाई देंगी. हर फिल्म में जासूस को हैंडलर की जरूरत होती है. शाहरुख फिल्म में सुहाना की मदद करते दिखेंगे.
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है. हालांकि, अब तक इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है.
इससे पहले सुजॉय और शाहरुख 'बदला' के प्रोडक्शन के लिए साथ आए थे. जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में थे.
एक ओर जहां सुहाना 'द आर्चीज' के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं दूसरी तरफ 7 सितंबर को शाहरुख 'जवान' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
आप किंग को उनकी लाडली बेटी के साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं ना? रिपोर्ट- भावना अग्रवाल