15 APRIL 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का चार्म ही अलग है. वो जो भी करते हैं फैंस का दिल बार-बार जीत लेते हैं.
रविवार को हुए KKR (कोलकाता नाइटराइडर्स) और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच में भी ऐसा कुछ हुआ है. एक्टर के जेस्चर ने लोगों को दीवाना बना दिया है.
किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो जमीन पर गिरे अपनी टीम KKR के झंड़ों को उठाते हुए नजर आए.
KKR की जर्सी और छोटी सी पोनीटेल में हैंडसम लग रहे शाहरुख स्टैंड पर गिरे KKR के फ्लैग उठाकर स्टाफ को सौंप रहे हैं.
अपनी टीम और उसके फ्लैग के प्रति किंग खान का ऐसा सम्मान देख फैंस गदगद हो गए हैं. उन्हें लोगों ने डाउन टू अर्थ स्टार कहा है.
कई यूजर्स का कहना है- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे. शाहरुख के हंबल नेचर और नेकदिली ने यूजर्स को इंप्रेस किया है.
सोशल मीडिया पर शाहरुख के अपनी टीम को चियर अप करने के वीडियो और फोटोज वायरल हैं. मैच में उनके साथ बेटे अबराम भी मौजूद थे.
बीती रात हुए मुकाबले में केकेआर ने लखनऊ सुपरजायंट्स को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया. टीम की जीत से किंग खान खुश दिखे.
केकेआर की जीत के हीरो फिल सॉल्ट रहे जिन्होंने नाबाद 89 रन बनाए. केकेआर ने आईपीएल 2024 में 5 में से 4 मैच जीते हैं.