बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक्सीडेंट के बाद बीती रात मुंबई लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर किंग खान को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे.
एक्सीडेंट के बाद मुंबई लौटे शाहरुख
इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया था कि शाहरुख यूएस के लॉस एंजिलिस में अपने प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे, लेकिन तभी उनकी नाक पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था.
दुर्घटना में शाहरुख की नाक पर चोट लगी थी. उनकी नाक से खून निकलने लगा था. हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं थी.
रिपोर्ट्स में बताया गया कि खून को रोकने के लिए शाहरुख की नाक की एक माइनर सर्जरी भी हुई थी.
शाहरुख की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है और वह देर रात वापस मुंबई लौट आए हैं.
एयरपोर्ट पर शाहरुख को देखकर उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. लेकिन किंग खान ने मीडिया से कोई बात नहीं की.
शाहरुख ब्लू हुडी और जींस में हमेशा की तरह हैंडसम लगे. उन्होंने हैट और ग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
शाहरुख की नाक पर किसी तरह का कोई निशान नजर नहीं आया, जिसके बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली.
शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान को भी स्पॉट किया गया. ब्लू ड्रेस में गौरी का स्वैग देखने लायक था.
सोशल मीडिया पर शाहरुख की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस उनके जल्दी फिट होने की दुआएं कर रहे हैं.
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म जवान में नजर आएंगे. किंग खान की ये फिल्म भी एक्शन, इमोशंस और थ्रिल से भरी होगी. इसके अलावा एक्टर की फिल्म डंकी भी पाइपलाइन में है.