स्कूल फंक्शन में अबराम ने बजाया गिटार, लेडी गागा का सॉन्ग गाकर किया इंप्रेस, Video

26 FEB

Credit: Instagram

शाहरुख खान के बेटे अबराम मल्टी टैलेंटेड हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गिटार बजाते और गाना गाते दिखे हैं.

अबराम का सिंगिंग वीडियो

ये वीडियो अबराम के स्कूल इवेंट का है. लिटिल स्टार किड पॉपुलर इंग्लिश ट्रैक Die With A Smile गा रहे हैं.

ये गाना अगस्त 2024 में रिलीज हुआ था. इसे लेडी गागा और ब्रूनो मार्स ने गाया था. अबराम के सिंगिंग स्किल्स की यूजर्स ने तारीफ की है.

यूजर ने लिखा- अबराम अच्छा सिंगर है. खान फैमिली में आर्ट कूट कूटकर भरा है. दूसरे ने लिखा- पूरा खानदान टैलेंटेड है.

अबराम ने बीते साल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में एक्ट किया था. ऐश्वर्या की बेटी आराध्या संग उन्होंने स्टेज शेयर किया था.

शाहरुख, गौरी और सुहाना खान ने अबराम की परफॉर्मेंस देखी थी. किंग खान प्राउड फादर की तरह बेटे के एक्ट को कैमरे में कैद करते दिखे थे.

वर्कफ्रंट पर अबराम ने फिल्म मुफासा- द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन से वॉइसओवर डेब्यू किया था. शाहरुख, आर्यन भी फिल्म का हिस्सा थे.

अबराम आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनकी क्यूटनेस और मासूमियत पर फैंस अपना दिल हारते हैं.