12 AUG
Credit: Instagram
शाहरुख खान के नन्हे लाडले अबराम खान मुफासा: द लायन किंग फिल्म में आवाज देने वाले हैं.
इस फिल्म को 11 साल के अबराम का डेब्यू माना जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि ये पूरा सच नहीं है.
दरअसल, अबराम तो तभी अपना ऑनस्क्रीन प्रेजेंस दे चुके थे जब वो महज कुछ महीनों के थे.
अबराम ने शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में एक छोटा सा अपीयरेंस दिया था, जहां पिता संग मस्तीभरा डांस करते दिखे थे.
हालांकि मुफासा में शाहरुख खान के साथ सिर्फ अबराम नहीं बल्कि बड़े भाई आर्यन खान भी जुड़े हैं.
शाहरुख और अबराम जहां मुफासा कैरेक्टर को अपनी आवाज देंगे तो वहीं आर्यन खान सिंबा की डायलॉग्स बोलते सुनाई देंगे.
शाहरुख अपने दोनों बेटों के अलावा बेटी सुहाना खान के साथ भी काम कर रहे हैं. हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट हुई थी.
बाप-बेटी की ये वंडरफुल जोड़ी किंग फिल्म में नजर आएगी. इसे सुजॉय घोष डायरेक्टर करेंगे. हालांकि अभी तक इसकी ज्यादा डिटेल्स रिवील नहीं की गई है.
बात करें मुफासा: द लायन किंग की तो इसका ट्रेलर आज ही जारी किया गया, ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.