18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल ने द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लेकर नया सफर शुरू किया. शादी के बाद रात में कपल का ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया.
करण की शादी में क्यों नहीं आए शाहरुख?
करण-द्रिशा के रिसेप्शन में सलमान खान, आमिर खान, अनुपम खेर और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे. पर फैंस ने शाहरुख खान को मिस किया.
सनी देओल और शाहरुख ने 'डर' फिल्म में साथ काम किया था. इसलिए जब शाहरुख को करण के रिसेप्शन में नहीं देखा गया, तो सभी ने इसकी वजह जाननी चाही.
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'डर' की शूटिंग के दौरान क्लाइमेक्स सीन को लेकर सनी देओल की मेकर्स के साथ कहासुनी हो गई थी.
इस फिल्म के बाद सनी ने YRF के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया. उन्होंने यश चोपड़ा और शाहरुख खान से भी दूरी बना ली थी.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सनी से जब पूछा गया कि 'डर' फिल्म के बाद उन्होंने शाहरुख से बात करना क्यों बंद किया?
इस पर उन्होंने कहा था, 'ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की, पर मैंने खुद को उन लोगों से दूर कर लिया. इसलिए हम कभी नहीं मिले, तो बात करने की बात ही नहीं है.'
सनी ने 'डर' फिल्म पर बात करते हुए ये भी कहा था, 'फिल्म में लोगों ने मुझे पसंद किया. शाहरुख को भी पसंद किया. मुझे परेशानी इस बात से थी कि मुझे नहीं पता था कि वो विलेन को इतनी अहमियत देंगे.'
क्या यही वजह है कि शाहरुख खान, करण देओल के रिसेप्शन पर नजर नहीं आए या फिर बात कोई और है. फिलहाल असली वजह सनी या शाहरुख ही बता सकते हैं.