शाहरुख के सिग्नेचर स्टाइल पर फिर मर मिटे फैंस, कैसे आया था ये आइडिया?
शाहरुख खान को यूं ही नहीं बॉलीवुड का किंग खान या बादशाह कहा जाता है.
वो जब भी स्क्रीन पर आते हैं, अपना ऐसा जादू चलाते हैं कि हर कोई उनका फैन हो जाता है.
जितना लोग शाहरुख को मानते हैं, उतना हीं ज्यादा फैंस उनके सिग्नेचर स्टेप को देखना पसंद करते हैं.
शाहरुख जैसे ही बांहे फैलाए, प्यार से देखते हैं. क्या लड़कियां...क्या बच्चे या बूढ़े, हर कोई उनका फैन बन जाता है.
चार साल के ब्रेक के बाद जब शाहरुख ने पठान में फिर अपनी बांहें फैलाई तो लोग वापस उनके मुरीद से हो गए.
लेकिन क्या आपको पता है, शाहरुख खान के इस सिग्रनेचर स्टेप की शुरुआत कहां और कैसे हुई थी?
किंग खान के सिग्नेचर स्टेप की शुरुआत फिल्म बाजीगर से हुई थी. फिल्म के टाइटल ट्रैक में पहली बार उन्होंने ये स्टेप किया था.
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि ये स्टेप एक्सीडेंटली इन्वेंट हुआ था. 'पहली बार मुझे रियलाइज हुआ था कि मैं डांस नहीं कर सकता हूं. '
''मैंने आलस की वजह से एक जगह खड़े हुए अपनी बांहें फैला दी, जिसे सरोज जी ने देख लिया और उन्हें वो अच्छा लगा.''
Pic Credit: urf7i/instagram