23 दिसंबर 2022 PC: instagram

शाहरुख के सिग्नेचर स्टाइल पर फिर मर मिटे फैंस, कैसे आया था ये आइडिया?

शाहरुख खान को यूं ही नहीं बॉलीवुड का किंग खान या बादशाह कहा जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वो जब भी स्क्रीन पर आते हैं, अपना ऐसा जादू चलाते हैं कि हर कोई उनका फैन हो जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जितना लोग शाहरुख को मानते हैं, उतना हीं ज्यादा फैंस उनके सिग्नेचर स्टेप को देखना पसंद करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

शाहरुख जैसे ही बांहे फैलाए, प्यार से देखते हैं. क्या लड़कियां...क्या बच्चे या बूढ़े, हर कोई उनका फैन बन जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

चार साल के ब्रेक के बाद जब शाहरुख ने पठान में फिर अपनी बांहें फैलाई तो लोग वापस उनके मुरीद से हो गए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन क्या आपको पता है, शाहरुख खान के इस सिग्रनेचर स्टेप की शुरुआत कहां और कैसे हुई थी?

Pic Credit: urf7i/instagram

किंग खान के सिग्नेचर स्टेप की शुरुआत फिल्म बाजीगर से हुई थी. फिल्म के टाइटल ट्रैक में पहली बार उन्होंने ये स्टेप किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि ये स्टेप एक्सीडेंटली इन्वेंट हुआ था. 'पहली बार मुझे रियलाइज हुआ था कि मैं डांस नहीं कर सकता हूं. '

Pic Credit: urf7i/instagram

''मैंने आलस की वजह से एक जगह खड़े हुए अपनी बांहें फैला दी, जिसे सरोज जी ने देख लिया और उन्हें वो अच्छा लगा.''

Pic Credit: urf7i/instagram