फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए रविवार रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.
Credit: Instagram/Yohen Shah
यहां शाहरुख ने अपीयरेंस देकर सबको सरप्राइज किया. इवेंट में किंग खान ने मूवी की पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद किया, जिनकी वजह से ये फिल्म सक्सेसफुल हुई.
शाहरुख फिल्म के अपने को-स्टार्स को मेंशन कर रहे थे. वो कह रहे थे- अर्चना पूरन सिंह और बाकी के दूसरे एक्टर्स जिनका नाम लेना शायद मैं भूल गया. और वो सभी जूनियर्स जिन्होंने ये शानदार फिल्म बनाई.
इसके बाद एक्टर अपनी बात को पूरा कर पाते. अचानक भीड़ में से एक शख्स चिल्लाया और कहा- सलमान भाई. इसका शाहरुख ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.
किंग खान ने उस शख्स को ट्रोल करते हुए मजाक में कहा- वो इंटरवल के बाद आएगा. अभी इंटरवल तक स्पीच नहीं हुई है मेरी. चुप रह.
''मैं फिल्म में कलाकारों की अपीयरेंस ऑर्डर में मेंशन कर रहा हूं. रानी भी तब मेंशन करूंगा जब वो भूत बनकर आएगी. अंत में सलमान भाई और रानी आखिर में भूत बनकर आए.''
फैंस शाहरुख के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. 'कुछ कुछ होता है' करण जौहर की डेब्यू फिल्म थी. मूवी में लीड रोल में काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी थे. फिल्म में सलमान कैमियो रोल में थे.
लव ट्राएंगल पर बनी ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी. राहुल-अंजलि-टीना की रोमांचक प्रेम कहानी आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म के गाने भी हिट रहे थे.