शाहरुख खान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, बताया किसको रोज करते हैं मिस, फैंस इम्प्रेस
शाहरुख किसको करते हैं रोज याद?
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
शाहरुख खान ने अपनी फेमस फिल्म 'कभी हां कभी ना' का एक फोटो शेयर कर अपने पुराने दिनों को याद किया है.
यहां उन्हें अपने किरदार सुनील के अवतार में देखा जा सकता है. ब्लेजर पहने और सिर पर पायलट हैट लगाए, शाहरुख ट्रम्पेट बजा रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा- उस पड़ाव पर, उस उम्र में, रॉ, कंट्रोल में ना आने वाला, जिसका क्राफ्ट अभी साबित नहीं हुआ था. भारत के बेस्ट कास्ट, क्रू और एक डायरेक्टर से घिरा हुआ जिन्हें मैं रोज मिस करता हूं.
उन्होंने आगे लिखा- इससे मैंने सीखा कि कभी कभी आप पलों को खो देते हो, लेकिन बाकी सबकुछ जीत जाते हो. मैं जानता हूं कि कहीं ना कहीं सुनील ने भी यही किया होगा.
फिल्म कभी हां कभी ना को डायरेक्टर कुंदन शाह ने बनाया था. ये फिल्म 25 फरवरी 1994 को रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति, दीपक तिजोरी और नसीरुद्दीन शाह ने काम किया था.
शाहरुख खान इस समय अपनी फिल्म पठान के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
जल्द ही शाहरुख फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति होंगे.