बाइक राइडिंग... शाहरुख और एक गलती! एक्टर ने 31 साल बाद जताया अफसोस

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के किंग और सबके चहते एक्टर शाहरुख खान ने तकरीबन 31 साल पहले साल 1992 में आई दीवाना फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. 

शाहरुख ने जताया अफसोस

इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. लेकिन इसी फिल्म के एक गाने के वीडियो में शाहरुख से वो गलती हुई, जिसका मलाल उन्हें आज भी है.

25 जून को शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हुए. इस खुशी में उन्होंने फैंस के साथ ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया.

सेशन के दौरान एक यूजर ने 'दीवाना' फिल्म के गाने 'कोई ना कोई चाहिए' का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उसने इसे लेकर शाहरुख से सवाल पूछा. 

यूजर ने पूछा, 'सर जब आप अपनी इस एपिक एंट्री को देखते हैं तो आपको कैसा महसूस होता है? 31 साल हो गए हैं और यह अभी भी हम में सिहरन पैदा करता है.'

इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, 'हेलमेट पहनना चाहिए था.' शाहरुख इस गाने के दौरान बाइक पर स्टंट करते भी नजर आए थे. 

शाहरुख खान पिछले 31 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और बाद में वो किंग ऑफ बॉलीवुड बने.

इस साल शाहरुख ने बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म 'पठान' से कमबैक किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर नए रिकॉर्ड बना डाले थे.

जल्द ही सुपरस्टार को फिल्म 'जवान' में देखा जाएगा. डायरेक्टर एटली की बनाई इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. सितंबर में ये रिलीज होगी.