1 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की दोस्ती सालों पुरानी है. 15 साल पहले शाहरुख खान के साथ ही दीपिका ने अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम किया था.
इसके बाद से अभी तक शाहरुख और दीपिका को फिल्म 'जवान', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में देखा जा चुका है. इन सभी में दोनों की जोड़ी को सराहा गया.
ऑनस्क्रीन आग लगा देने वाली केमिस्ट्री रखने वाले दीपिका और शाहरुख की रियल लाइफ दोस्ती भी देखने लायक है. अब शाहरुख ने दीपिका की तारीफ की है.
मुंबई में हुए वेव समिट 2025 के पहले दिन कई सितारे एक छत के नीचे आए. इस दौरान शाहरुख और दीपिका ने संग स्टेज पर बात की. यहां शाहरुख ने एक्ट्रेस को बढ़िया मां बताया.
फिल्मों और सेट्स पर दीपिका पादुकोण के अंदाज के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्हें लगता है कि एक्ट्रेस जिंदगी में एक रोल बेस्ट निभाएंगी, वो है अपनी बेटी दुआ की मां का.
ऐसे में वहां बैठीं दीपिका मुस्कुराने लगीं. तो वहीं ऑडियंस ने भी शाहरुख को सपोर्ट किया. इवेंट में कई मजेदार पल भी थे. इन्हीं में से एक में शाहरुख को हैदराबादी हिंदी में बात करते देखा गया.
यहां शाहरुख बच्चे पैदा करने के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो कहीं पढ़ चुके हैं कि बच्चा पैदा करने का निर्णय ऐसा होता है जैसे खुद के दिल के टुकड़े को दुनिया में बाहर निकालकर जीने देना.
इसके बाद उन्होंने अपनी मां के बारे में बात करनी शुरू की. सुपरस्टार ने कहा कि उनकी मां हैदराबाद से थीं. फिर शाहरुख ने बोलकर दिखाया कि वो कैसे बात करती थीं.