13 MAR 2025
Credit: Instagram
आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को एकसाथ देखने के लिए फैंस अक्सर बेकरार रहते हैं. एक वीडियो सामने आया जहां तीनों एकसाथ एख छत के नीचे दिखे.
ये मौका था आमिर खान के घर हुई इफ्तार पार्टी का. अब रमजान का महीना है तो भला बॉलीवुड के सुपर खान्स इस मौके को कैसे छोड़ सकते हैं.
आमिर के घर हुई इफ्तार पार्टी में शाहरुख और सलमान ने भी शिरकत की. इसके बाद हाई सिक्योरिटी के बीच दोनों एक्टर बाहर निकले.
वहीं आमिर भी उन्हें सी-ऑफ करने के लिए साथ आए, सलमान जहां सरेआम अनकवर्ड आगे चलते दिखे.
शाहरुख खान ने पैप्स के कैमरा से बचने की कोशिश की, और हुडी से अपने आप को छुपाकर निकलते दिखे. उनकी मैनेजर पूजा ददलानी आगे चलती दिखीं.
सीढ़ियों से उतरते हुए आमिर शाहरुख को संभल कर चलने का इशारा तक करते दिखे. हालांकि पैप्स के कैमरा में ये मंजर कैद होने से रुक नहीं पाया.
शाहरुख-सलमान-आमिर को साथ देखना फैंस हमेशा से पसंद करते हैं, वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स इन्हें फिल्म मेकर्स से साथ में कास्ट करने की डिमांड करने लगे. वहीं कुछ ने लिखा- ये होती है दोस्ती और ऐसा होता है स्टारडम.
शाहरुख-सलमान-आमिर की दोस्ती पुरानी है. हाल ही में जब अंबानी की पार्टी में तीनों साथ में स्टेज पर आए थे तो फिल्म फ्रेटरनिटी और फैंस के बीच तहलका मच गया था.