भरी महफिल में शाहरुख-सलमान का हुआ झगड़ा, बचाव में आए आमिर, बोले- कब खत्म होगा...

16 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

मार्च के शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में हुआ था. इसमें बॉलीवुड के तीनों खान साथ पहुंचे थे.

शाहरुख-सलमान में हुई लड़ाई!

सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के कुछ दिनों बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख और सलमान लड़ते नजर आ रहे हैं, वो भी स्टेज पर.

आमिर खान भी साथ खड़े थे, ऐसे में एक्टर ने दोनों की लड़ाई होने से बचाई और कहा कि ये कब खत्म होगा तुम दोनों का. 

बता दें कि शाहरुख और सलमान, भरी महफिल में ही लड़ने लगे थे. आमिर को अजीब लगा, लेकिन उन्होंने बात संभाल ली. 

दरअसल, शाहरुख और सलमान की ये प्लान्ड लड़ाई थी जो कि सिर्फ एक मजाक में की गई थी. किसी ने भी इस लड़ाई को सीरियसली नहीं लिया.

अनंत और राधिका स्टेज पर थे, जब दोनों ने ये प्रैंक किया. आमिर बचाव में उतरे. जिसके बाद वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा था. 

फैन्स भी दोनों के बीच की हल्की-फुल्की नोंकझोंक देखकर काफी गुदगुदाए हैं. साथ ही उनका कहना है कि तीनों खान साथ हैं.