'जवान' रिलीज से पहले शाहरुख खान ने रविवार को #AskSRK सेशन रखकर फैंस को छोटी सी ट्रीट दी.
इस दौरन एक फैन ने लिखा- क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड के लिए फ्री में जवान की टिकट दे सकते हैं? मैं बहुत निकम्मा बॉयफ्रेंड हूं.
इसके जवाब में किंग खान लिखते हैं- फ्री में प्यार देता हूं भाई. टिकट के तो पैसे लगेंगे. रोमांस में चीप नहीं होते हैं. टिकट खरीदो और उसे अपने संग ले जाओ.
वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि पूरी दुनिया की निगाहें आप पर हैं. आप किंग हैं और जवान सबको पसंद आने वाली है. आपको कैसा फील हो रहा है?
फैन की बात का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा कि मैं खुद को बहुत खुशनसीब महसूस करता हूं. आप सभी से इतना प्यार मिलता है. मैं और मेरी फैमिली सभी की आभारी है.
बता दें कि एटली के निर्देशन में बनी जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
'जवान' की एडवांस बुकिंग ने पठान के रिकॉर्ड को बीट कर दिया है. आप फिल्म देखने जा रहे हैं ना?