फ‍िल्म में शाहरुख को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- इतने बुरे दिन नहीं...

1 MAY 2025

Credit: Aaj Tak

शाहरुख खान और करण जौहर ने साथ में इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जो कि आज आइकॉनिक मानी जाती हैं. 

शर्मिंदा हुए करण

लेकिन एक बार ऐसा भी हो चुका है जब करण किसी स्क्रिप्ट को लेकर शाहरुख के पास गए और एक्टर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. 

हाल ही में वेव समिट 2025 में बातचीत के दौरान शाहरुख ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक बार करण उनके पास बेसिर-पैर की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे.

शाहरुख बोले- मैं अपने घर में बैठा था और करण जौहर आए, एक स्क्रिप्ट के साथ, जिसकी मुझे जरूरत भी नहीं थी. 

उस स्क्रिप्ट की मांग थी कि मैं पूरी फिल्म में स्कर्ट पहनूं. वो एकलौता ऐसा दिन था जब मैं करण की फिल्म करने से पीछे हटा.

शाहरुख की बातें सुनकर जहां दीपिका अपनी हंसी नहीं रोक पाईं, वहीं करण जौहर शर्मिंदगी से अपना चेहरा छुपाते दिखे. 

हालांकि शाहरुख यहीं नहीं रुके. वो आगे बोले- यार इतने बुरे दिन तो नहीं आए कि मैं पूरी पिक्चर में स्कर्ट पहनकर काम करूं. 

मतलब वो दौर हुआ करता था जब ऐसी फिल्में बनती थीं जहां मर्द स्कर्ट पहनकर घूमा करते थे, लेकिन वो पहनते थे, मेरे जैसे नहीं. 

लेकिन वो भी एक इंटरेस्टिंग कैरेक्टर था. मैंने करण से कहा कि तू खुद स्कर्ट पहनकर, खुद एक्टिंग करना, मैं देखूंगा.