फ‍िल्म रिलीज से पहले 2 घंटे क्यों नहाते हैं शाहरुख खान, बोले- बाथरूम में चलो दिखाता हूं

14 FEB 2024

Credit: @PoojaDadiani

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान सही मायने में किंग हैं. वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में शामिल हुए एक्टर की बातों से ये साबित भी हो रहा है.

SRK का बाथरूम इनविटेशन

शाहरुख ने अपनी पहचान जेम्स बॉन्ड के तौर पर कराई, साथ ही बताया उन्होंने खुद को लेकर कई सीक्रेट्स भी रिवील किए. 

शाहरुख बोले- मैं कोई लेजेंड नहीं, मैं बॉन्ड हूं, जेम्स बॉन्ड. मैं जरूर बॉन्ड बनना चाहता हूं, लेकिन मैं हाइट में बहुत छोटा हूं.  

पूछे जाने पर शाहरुख ने बताया कि वो बैड इमेज वाले रोल्स भी करना चाहते हैं. वो बोले- मैं इतना 'ब्राउन' तो हूं.

करियर पर बात करते हुए शाहरुख ने रिवील किया कि वो अपनी हर फिल्म रिलीज होने के पहले बाथरूम में दो घंटे लगाते हैं. 

शाहरुख बोले- मुझे रिस्पॉन्सिबिलिटीज का रियलाइजेशन बहुत जल्दी हो गया था, क्योंकि मेरे पेरेंट्स इस दुनिया में नहीं रहे. मुझे फिल्मों से ही सीखने को मिला है, क्योंकि आपके काम का रिजल्ट आपको बहुत जल्दी मिल जाता है. 

कभी आपको फिल्म पसंद आती है, लेकिन आपके करियर की बिगेस्ट फ्लॉप निकलती है. कभी ऐसा होता है कि आपको फिल्म पसंद नहीं आती, लेकिन आपके करियर की सबसे बड़ी हिट बन जाती है. 

क्योंकि फिल्में फ्राइडे को रिलीज होती है, तो मैं हर गुरुवार खुद को बाथरुम में दो घंटे तक धोता हूं. मैं अपनी की हर फिल्म को अपने शरीर पर से उतार देता हूं.

शाहरुख के ये बोलते ही Richard quest उन्हें रोक कर पूछते हैं, कि क्या आप नहाने के लिए वो स्पेशल तेल, साबुन, सेंट या मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं?

इसपर शाहरुख अपने मस्तमौला अंदाज में जवाब देते हैं- ये सीक्रेट मैं आपको बता नहीं सकता, आप मेरे साथ आइये और नहाइये. मैं एक एक्टर हूं. आप आइये मेरे बाथरूम मैं आपको दिखा सकता हूं.

Richard बोलते हैं- क्या मैं इनका ऑफर स्वीकार लूं. शाहरुख और उनकी इन  बातों पर सभी हंसने लगते हैं.