बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी नई फिल्म 'जवान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म में शाहरुख को अलग-अलग लुक्स में देखा गया है. इसमें से एक भी वो बाल्ड हैं.
ये पहली बार है जब शाहरुख खान को बाल्ड लुक में पर्दे पर देखा गया हो. उनका ये लुक हर तरफ छाया हुआ है. इस बीच एक इंटरव्यू में सुपरस्टार ने बताया कि उन्होंने क्यों फिल्म में बाल्ड दिखने का फैसला किया.
IMDb संग बातचीत में शाहरुख से पूछा गया कि जब उन्हें पता चला फिल्म में उनका बाल्ड लुक होगा तो उन्होंने क्या रिएक्शन दिया था. एक्टर ने जवाब में कहा कि उन्होंने आलस के चलते हां कह दी थी.
शाहरुख कहते हैं, 'ये स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. ये गेटअप का हिस्सा था, जो स्क्रिप्ट का हिस्सा था. मैंने बाल्ड लुक को आलस में चुना था. मैंने कहा- हां मैं इसके लिए दो घंटे मेकअप नहीं पहनना चाहता, क्या मैं गंजा हो सकता हूं?'
'तो मुझे लगता है कि ये ऐसे हुआ. मैं इसे लेकर परेशान भी था. मैंने अपने कुछ दोस्तों को प्रोमो दिखाया था और उन्होंने मुझे कहा था- अरे यार! तुम लड़कियों को पसंद नहीं आओगे. तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि लड़कियां मुझे पसंद करेंगी.'
शाहरुख आगे मजाक में बोले, 'मुझे उम्मीद है लड़कियों को गंजे आदमी पसंद होंगे. मुझे गंजी लड़कियां पसंद हैं.' वैसे अब तक शाहरुख खान का बाल्ड लुक फैंस का फेवरेट बन चुका है. उनकी तारीफ भी हर तरफ हो रही है.
शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ रुपये पहुंच गया है.