न फ‍िल्में देखीं, न स्क्र‍िप्ट पढ़ी, शाहरुख ने किचन में ब‍िताए 4 साल, सीखी ये खास ड‍िश

14 FEB 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ना सिर्फ एक्टिंग के धनी हैं, बल्कि कुकिंग स्किल्स में भी महारथ हासिल कर चुके हैं. 

शाहरुख की कुकिंग स्किल्स 

ये रेवेलेशन उन्होंने दुबई समिट के दौरान किया. उन्होंने बताया कि 2018 के बाद लिए ब्रेक के दौरान वो पिज्जा बनाना सीख रहे थे. 

शाहरुख खान ने बताया कि इन चार सालों में उन्होंने कोई फिल्म नहीं देखी, स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी. काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, सिर्फ कुकिंग सीखा.

शाहरुख खान बोले- मेरी बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई. मैं घर पर अपने जख्मों को भर रहा था. मैंने कभी किसी से ये नहीं कहा है. 

लेकिन इन चार सालों में मैंने सीखा कि दुनिया का बेस्ट पिज्जा कैसे बनाते हैं. मैंने कहानी सुनना और कहने की चाहत पर रोक लगा दिया था. 

मैंने अपने लिए एक छोटा सा किचन बनाया और सीखा कि पिज्जा कैसे बनाते हैं. मैंने धीरज और संयम रखना सीखा. 

एक्टर ने साथ ही बताया कि कैसे लाखों स्क्वायर पिज्जा ने पूरी तरह से गोल आधार लेने के लिए अपना एक रास्ता चुना है.

इस पिज्जा मेकिंग से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. शाहरुख बोले कि वो अपने इस कलिनरी स्किल्स का इस्तेमाल अपनी फिल्मों में भी करना जारी रखेंगे.

शाहरुख ने बिग बजट फिल्म फैन और जीरो फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद 4 साल का ब्रेक लिया था. इसके बाद एक्टर ने 2023 में 'पठान' फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार कमबैक किया था.