shah rukh khan 14

'चाहो तो गोली मार दो', जब शाहरुख ने अंडरवर्ल्ड के सामने झुकने से किया इनकार

AT SVG latest 1

9 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

shah rukh khan jawan interview

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' से देशभर में धूम मचा रहे हैं. इसने दुनियाभर में महज दो दिन में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच किंग खान को लेकर एक किस्सा सामने आया है.

अंडरवर्ल्ड से नहीं डरे शाहरुख

Sanjay gupta srk jawan 2

'कांटे', 'काबिल', 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर संजय गुप्ता ने बताया है कि कैसे शाहरुख ने अंडरवर्ल्ड के गुंडों के सामने झुकने से मना कर दिया था.

shah rukh khan jawan movie 4

संजय ने ट्वीट कर शाहरुख खान की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि एक्टर ने किस तरह अपने करियर की मुश्किलों का सामना करने के बाद बॉलीवुड के किंग के रूप में खुद को स्थापित किया था.

shah rukh khan 2

संजय ने अपने ट्वीट में लिखा, '90 के दशक जब अंडरवर्ल्ड फिल्म स्टार्स को धमका रहा था तब अकेले शाहरुख थे जो उनके सामने नहीं झुके थे. उन्होंने कहा था- गोली मरणी है तो मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा. मैं पठान हूं.' 

Shahrukh Khan in Kabhi Haan Kabhi Na 1994

फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा भी अपनी किताब किंग ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख खान एंड द सिडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा में किंग खान के अंडरवर्ल्ड से एनकाउन्टर को लेकर बात कर चुकी हैं.

shah rukh khan 13

डॉन अबू सलीम, छोटा राजन और छोटा शकील ने शाहरुख खान को धमकाया था. 1997 में जब एक्टर ने महेश भट्ट की फिल्म डुप्लीकेट में काम किया, तब इस टेंशन की शुरुआत हुई थी.

shah rukh khan jawan movie 5

1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के दौरान काम करने वाले पुलिस अफसर राकेश मारिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट को आगाह किया था कि शाहरुख की जान को खतरा हो सकता है. इसके बाद शाहरुख को एक पर्सनल बॉडीगार्ड दिया गया था.

shah rukh and taapsee

किताब में बताया गया था कि शाहरुख को एक बार खुद अबू सलीम ने कॉल किया था. इसमें उसने एक्टर को अपने करीबी प्रोड्यूसर के साथ फिल्म ना करने पर गालियां दी थीं. 

shah rukh khan jawan movie 2

इस कॉल से शाहरुख डर गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई थी. किताब के मुताबिक, शाहरुख ने जवाब में कहा था कि वो सलीम को नहीं बताते कि किसको गोली मारनी है तो वो भी एक्टर को नहीं सकते कि वो कौन सी फिल्म करेंगे.