शाहरुख के गले में लिपटा अजगर, हंसते रहे किंग खान, फैंस बोले- डेयरिंग 

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को पसंद करने की एक नहीं, बल्कि कई वजहें हैं. इसलिए दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. 

शाहरुख के गले में अजगर 

किंग खान को फिल्मों में रोमांस-एक्शन करते हुए देखा है. पर क्या ये पता है कि शाहरुख रियल लाइफ में भी काफी डेयरिंग हैं. 

असल में सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके गले में अजगर लिपटा हुआ नजर आ रहा है. 

रियल लाइफ में अजगर को सामने देखकर किसी का भी दिल कांप उठेगा, लेकिन शाहरुख खान के साथ ऐसा नहीं है.

किंग खान को खतरों से खेलना आता है. इसलिए उन्होंने बिना डरे अजगर को अपने गले में लटका लिया. वो भी बड़ी सी मुस्कान के साथ. 

शाहरुख का ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. एक फैन ने लिखा, बस इसलिए वो किंग खान हैं. दूसरे फैन ने लिखा, इन्हें रियल लाइफ में भी खतरों से खेलना आता है. 

कई फैंस ने लिखा, किंग ऑफ बॉलीवुड. कुछ फैंस शाहरुख के इस स्टंट को काफी डेयरिंग बता रहे हैं. 

वहीं बहुत सारे फैंस कमेंट में शाहरुख के लिए हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं.