21 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
बुधवार को आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर प्रीमियर किया गया, इस इवेंट पर शाहरुख खान ने सीरीज की सभी कास्ट से गुफ्तगू की.
Photo: Yogen Shah
सीरीज में मोना सिंह लीड कैरेक्टर की मां का रोल कर रही हैं. मंच पर शाहरुख ने एक कैंडिड बातचीत में बताया कि उन्हें एक्ट्रेस कितनी अच्छी लगती हैं. साथ ही एक वादा भी कर डाला.
Photo: Yogen Shah
शाहरुख बोले- मैं आपको एक बात बता दूं, मेरा फेवरेट शो था- जस्सी जैसी कोई नहीं. उसमें मेरी फेवरेट थी-मोना. और आज भी कहता हूं- मोना जैसी कोई नहीं हैं.
Photo: Yogen Shah
शाहरुख के मुंह से तारीफ सुनकर मोना की खुशी का तो जैसे ठिकाना ही नहीं रहता, वो कहती हैं- ओए होए मर गई. मार डाला.
Photo: Yogen Shah
हालांकि फिर शाहरुख कम्प्लेंट करते हुए कहते हैं कि- एक शिकायत है यार, इतनी छोटी-सी उम्र में मम्मी का रोल क्यों करती हो यार? वैसे बहुत अच्छा करती हो, लेकिन प्यार से बोल रहा हूं.
Photo: Yogen Shah
जवाब में 43 साल की मोना बोलती हैं- शाहरुख अब मैं क्या बोलूं यार, आप हीरो जवान बनकर बैठे हुए हो, तो किसी ना किसी को तो मम्मी का रोल करना पड़ेगा ना.
Photo: Yogen Shah
मोना ने आगे कहा कि- मुझे कैसे यंग रोल मिलेंगे? तो शाहरुख ने वादा करते हुए कहा कि आगे से हम साथ में करेंगे.
Photo: Yogen Shah
मोना के पूछने पर कि- पक्का? शाहरुख ने कहा- प्रॉमिस, 100 परसेंट. तब मोना बताती हैं- क्योंकि ये ऑनस्क्रीन मम्मी बनने का काम बड़ा बोरिंग है. पक गई हूं मैं.
Photo: Yogen Shah
शाहरुख और मोना का ये फन बैंटर फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स एक्टर की तारीफ में कह रहे हैं कि हर किसी को प्रेज करना तो कोई किंग खान से सीखे.
Photo: Yogen Shah