मन्नत के अंदर बच्चों संग कैसे रहते हैं शाहरुख खान, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया लीक

8 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं. मुंबई में वो अपने आलीशान बंगले मन्नत में रहते हैं. लाखों फैन रोज एक्टर की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर खड़े होते हैं.

शाहरुख ने घर में खेला फुटबॉल

अब एक सोशल मीडिया यूजर्स ने मन्नत के अंडर की झलक लाखों फैंस को दे दी है. हर कोई जानना चाहता है कि शाहरुख खान का बंगला अंदर से कैसा दिखता है. ये अब वायरल वीडियो में पता चल गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान को अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ फुटबॉल खेलते देखा जा सकता है. दोनों मन्नत के अंदर हैं.

काफी दूर से बनाई गई इस वीडियो में मन्नत का गार्डन नजर आ रहा है. इस बड़े से एरिया में शाहरुख खान, अबराम और कुछ अन्य लोग फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. 

यूजर्स मन्नत का गार्डन देखकर हैरान रह गए हैं. तो वहीं कुछ ने शख्स के सुपरस्टार का वीडियो बनाने को लेकर नाराजगी भी जताई है. यूजर्स मन्नत के आलीशान लुक को भी पसंद कर रहे हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'घर ऐसा हो तो फुटबॉल क्या वर्ल्ड कप करवा देंगे.' दूसरे ने लिखा, 'गलत बात है आप उनकी प्राइवसी भंग कर रहे हैं.' एक और ने लिखा, 'अरे वाह, मजा आ गया.'

शाहरुख अपने तीनों बच्चों के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं. उन्होंने शुरुआत से कहा है कि वो बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. अबराम, उनके घर के सबसे दुलारे बच्चे हैं.