शाहरुख खान पहुंचे मक्का-मदीना, किया उमराह
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने UAE में डंकी फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है.
फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान उमराह के लिये मक्का पहुंच गये हैं.
सोशल मीडिया पर सउदी के एक पत्रकार ने ट्वीट करके किंग खान के उमराह करने की जानकारी दी.
वायरल फोटोज और वीडियो में शाहरुख खान को उमराह परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.
कुछ वक्त पहले किंग खान ने ट्वीट करके उमराह करने की इच्छा जताई थी.
अब देखिये वो पल भी आया जब शाहरुख खान की ये मन्नत पूरी हो गई.
शाहरुख खान के अलावा पाकिस्तानी एक्टर-मॉडल हुमायूं सईद अंसारी भी उमराह के लिये मक्का गये हैं.
उमराह पहुंच कर उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, दोस्त और पाकिस्तानी की सलामती की दुआ करी है.
किंग खान और हुमायूं सईद अंसारी की उमराह फोटोज ने फैंस का एक्साइटमेंट हाई कर दिया है.