1 December 2022 Source - Instagram


शाहरुख खान पहुंचे मक्का-मदीना, किया उमराह 

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने UAE में डंकी फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है. 

Source - Instagram

फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान उमराह के लिये मक्का पहुंच गये हैं. 

Source - Instagram

सोशल मीडिया पर सउदी के एक पत्रकार ने ट्वीट करके किंग खान के उमराह करने की जानकारी दी. 

Source - Instagram

वायरल फोटोज और वीडियो में शाहरुख खान को उमराह परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. 

Source - Instagram

कुछ वक्त पहले किंग खान ने ट्वीट करके उमराह करने की इच्छा जताई थी. 

Source - Instagram

अब देखिये वो पल भी आया जब शाहरुख खान की ये मन्नत पूरी हो गई. 

Source - Instagram

शाहरुख खान के अलावा पाकिस्तानी एक्टर-मॉडल हुमायूं सईद अंसारी भी उमराह के लिये मक्का गये हैं. 

Source - Instagram

उमराह पहुंच कर उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, दोस्त और पाकिस्तानी की सलामती की दुआ करी है. 

Source - Instagram

किंग खान और हुमायूं सईद अंसारी की उमराह फोटोज ने फैंस का एक्साइटमेंट हाई कर दिया है. 

Source - Instagram