'नेशनल अवॉर्ड उठाने के ल‍िए मेरा एक हाथ ही काफी है', बोले शाहरुख, बताया कब होंगे ठीक

20 Aug 2025

Photo: Yogen Shah

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू रिलीज हो गया है. इस शो में आपको फुल फिल्मी कहानी देखने को मिलने वाली है.

शाहरुख खान ने कही ये बात 

Photo: Youtube Screengrab 

सीरीज के प्रीव्यू लॉन्च पर आर्यन को सपोर्ट करने शाहरुख खान खुद आए. यहां उन्होंने सीरीज से जुड़े सभी एक्टर्स और उनके किरदारों को इंट्रोड्यूस किया. साथ ही अपने हाथ में लगी चोट पर भी बात की.

Photo: Yogen Shah

शाहरुख खान अपने हाथ में आर्म स्लिंग पहने पहुंचे थे. ये स्लिंग उनकी कमर पर सपोर्ट से जुड़ा हुआ था. एक्टर ने बताया कि उनके कंधे में चोट लगी थी.

Photo: Yogen Shah

शाहरुख ने कहा, 'मुझे कंधे में चोट लग गई थी. तो छोटी-सी सर्जरी हुई, छोटी नहीं थी थोड़ी सी बड़ी थी. तो एक-दो महीना लगेगा ठीक होने में.'

Photo: Aajtak

'लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है. मोस्टली सारी चीजें मैं एक हाथ से कर लेता हूं, खाना खा लेता हूं, ब्रश भी कर लेता हूं.'

Photo: Yogen Shah

'बस एक चीज में कमी होती है जब मेरे दोनों हाथ नहीं होते और वो है आप सबका प्यार बटोरने के लिए.' शाहरुख ने आगे बताया कि आर्यन का शो समझने में उन्हें वक्त लगा था लेकिन ये उन्हें पसंद है.

Photo: Yogen Shah

उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'आर्यन ने जब मुझे बताया कि पापा मैं शो करने वाला हूं, बॉलीवुड के ऊपर. रॉ, एजी और उसमें कुछ मैडनेस होगी तो मुझे लगा कहीं ये मन्नत का सीसीटीवी तो नहीं यूट्यूब पर डाल रहा.'

Photo: Yogen Shah

आर्यन खान के शो की बात करें तो इसका प्रीव्यू जबरदस्त है. इसमें बॉलीवुड की कहानी दिखाई जाने वाली है. शो में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल संग अन्य हैं. ये 18 सितंबर को रिलीज होगा.

Photo: Youtube Screengrab