'चड्डी-बनियान बिक जाएगी तीनों खान को साइन करते-करते', SRK का पुराना वीडियो वायरल

5 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक के बड़े सितारों को देखा गया. इसके अलावा बड़े बिजनेसमैन बिल गेट्स और मार्क जकरबर्ग भी इवेंट में शामिल हुए.

अंबानी की पार्टी में तीनों खान

जामनगर में तीन दिन चले इस सेलिब्रेशन में देखने लायक यूं तो कई चीज थीं, लेकिन बॉलीवुड के तीनों खान का साथ डांस सबसे ज्यादा हैरान और उत्साहित करने वाला था. जी हां, शाहरुख, सलमान और आमिर खान ने यहां साथ डांस किया.

एसएस राजमौली की फिल्म RRR के ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके गाने नाटू नाटू पर शाहरुख खान ने सलमान और आमिर खान के साथ दमदार डांस किया था. तीनों की परफॉरमेंस वायरल भी हुई थी.

इस बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. एक इवेंट के दौरान सालों पहले उनसे पूछा गया था कि तीनों खान को साथ हम सब कभी देख पाएंगे या नहीं.

इसपर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया था. उन्होंने कहा था तीनों को साथ साइन करना आसान नहीं है. वो बोले थे, 'आप अफोर्ड कर सको तो ऑफर कर दो. भैया चड्ढी बनियान बिक जाएगी तीनों को साइन करने में.'

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ, एक फ्रेम में देख पाना ही फैंस के लिए काफी मुश्किल होता है. ऐसे में तीनों को अंबानी परिवार के सलिब्रेशन में साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.

तीनों सितारों ने अनंत और राधिका के साथ भी डांस किया था. इसके बाद 3 मार्च की शाम अमेरिकन सिंगर Akon के साथ भी सलमान और शाहरुख झूमते दिखे थे. उनके वीडियो खूब वायरल हुए.