'पठान' स्टार शाहरुख की नई कार पहली बार मुंबई में सड़क पर नजर आई. उनकी नई कार एक Rolls Royce Cullinan Black Badge है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में शाहरुख की नई Rolls Royce, उनके बंगले 'मन्नत' में एंट्री करती नजर आ रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्पेशल एडिशन कार का शो रूम प्राइस लगभग 8.2 करोड़ रुपये है. कस्टमाईज कराने के बाद कीमत आराम से 10 करोड़ पार चली जाती है.
चमचमाती नई कार पर शाहरुख की सिग्नेचर '555' नंबर प्लेट भी थी. सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं.
'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख के पास पहले से कई सुपर लग्जरी कारें हैं. ऑडी, बेंटले और BMW जैसे ब्रांड्स के अलावा उनके पास एक Porsche कार भी है.
शाहरुख के पास पहले से ही एक Rolls Royce Phantom कार भी है, जिसकी कीमत इंडिया में अभी करीब 8 करोड़ रुपये है.
शाहरुख की BMW i8 Hybrid एक सुपरकार है. भारत में इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है.
किंग खान की बेंटले जीटी भी एक स्पेशल एडिशन कार है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये के करीब है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के 'बादशाह' के लग्जरी कार कलेक्शन में सबसे कम कीमत की कार उनकी ऑडी है.