9 Jun 2024
Credit: Instagram
सलमान खान की दरियादिली जगजाहिर है. इंसान के रूप में ना जाने वो कितने लोगों के लिए भगवान हैं. सलमान की दरियादिली का नया किस्सा शाहरुख खान के हमशक्ल रिजवान खान ने सुनाया है.
अरहान खान के पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' में रिजवान ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया. उन्होंने कहा- कोविड-19 महामारी के दौरान मेरे पास कोई काम नहीं था.
'मुझे कोई इवेंट नहीं मिल रहा था. लॉकडाउन के दौरान ही मेरी वाइफ प्रेग्नेंट थी. मेरे पास एक पैसा नहीं था. खाने के लाले पड़े थे.'
'हालत इतनी खराब थी कि गुजारा करने के लिए घर का सामान बेचना पड़ा. उस समय एक यूनियन के जरिए सलमान खान ने सभी को 2500 रुपये और राशन भेजा था.'
'मुश्किल घड़ी में उन्होंने जिस तरह मदद की. मैं उसके लिए उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. महामारी के बाद हालात बेहतर हुए. भगवान की कृपा से अब मेरे पास 2 BHK फ्लैट है.'
'कोविड के दौरान मैंने अपना जितना सामान बेचा था. वो सब वापस खरीद लिया है.' रिजवान ऐसे पहले शख्स नहीं हैं, जिन्होंने सलमान के बारे में ये चीजें बताई हैं.
सलमान ने मुश्किल वक्त में कई एक्टर्स को सपोर्ट किया है और उन्हें आगे बढ़ाया है. आज ये एक्टर्स अच्छी लाइफ जी रहे हैं.