01 Apr, 2023 Source - instagram

शाहरुख खान का लेटेस्ट लुक देख क्रेजी हुई जनता, एक्ट्रेसेज का आया दिल, फैंस बोले- आर्यन पर गए हैं

शाहरुख खान का किलर लुक

शुक्रवार को मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र' (NMACC) का ग्रैंड लॉन्च हुआ. 


दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इवेंट में चार चांद लगा दिए.

सोशल मीडिया पर NMACC इवेंट से शाहरुख की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस काफी सरप्राइज नजर आ रहे हैं. 

फोटोज में किंग खान डीप वी-नेकलाइन ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने ब्लैक शर्ट को शाइनी स्ट्राइप्स वाले ब्लैक कोट के साथ पेयर किया था. 

ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ बॉलीवुड बादशाह ने गले में एक स्टेटमेंट चेन पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद कूल दिख रहे थे. 

किंग खान की लेटेस्ट फोटो देखने के बाद फैंस सरप्राइज रह गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, ये तो बिल्कुल अपने बेटे आर्यन पर गए हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, ये आर्यन है क्या?

कई फैंस कह रहे हैं कि 57 साल की उम्र में ये अपने बेटे की उम्र के कैसे दिख सकते हैं. कुछ फैंस शाहरुख खान की तारीफ में स्पीचलेस दिखे. 

दीपिका पादुकोण ने पठान को-स्टार की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, डेड. अब शाहरुख का इतना किलर लुक देखने के बाद आखिर कोई बोले भी तो क्या?