बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है. SRK की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
SRK को किसने किया Kiss?
शाहरुख को देखने के बाद कई बार फैंस इतने क्रेजी हो जाते हैं कि वो अपनी हद पार कर देते हैं.
एक इवेंट में शाहरुख खान को देखकर एक महिला बेकाबू हो गई और उसने किंग खान को जबरन Kiss कर लिया.
दरअसल, शाहरुख खान दुबई में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे, जहां वो बैकस्टेज अपने कुछ दोस्तों से मुलाकात कर रहे थे.
शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड्स भी मौजूद थे.
शाहरुख को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. एक शख्स SRK से आकर हाथ मिलाता है औऱ फिर उन्हें गले लगा लेता है.
लेकिन तभी एक महिला बीच में आती है और किंग खान को जबरन Kiss करके हंसते हुए चली जाती है. (Video-@TeamSRKWarriors)
ये सब इतनी जल्दी में हुआ कि शाहरुख रिएक्ट भी नहीं कर पाए वो बस मुस्कुराने लगे.
वीडियो शाहरुख खान के फैन क्लब पर शेयर किया गया है. वायरल वीडियो पर कुछ लोग शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग की तारीफ कर रहे हैं.
हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो शाहरुख को Kiss करने पर महिला पर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं जैलस फील कर रही हूं.
एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर कोई लड़का एक फीमल एक्ट्रेस को Kiss करता तो क्या तब भी लोग उसे कूल कहते? अन्य यूजर ने लिखा- ये हरकत गलत है. वैसे आपका क्या कहना है इस बारे में?