29 Jan 2023
Source - instagram
छोटे भाई के साथ दिखीं सुहाना खान, वॉक के लिए हुई ट्रोल, अबराम की क्यूटनेस ने जीता दिल
सुहाना को कोई चलना सिखाओ!
सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन उससे पहले ही उनके चर्चे जोरों पर हैं.
सुहाना जहां भी जाती हैं पैपराजी का कैमरा उन्हें स्पॉट कर ही लेता है. लेकिन इस बार छोटे भाई अबराम भी साथ दिखे.
दोनों एक कैफे के बाहर स्पॉट हुए. अबराम जहां अपनी केयर टेकर का हाथ पकड़ बाहर निकलते नजर आए.
वहीं सुहाना खान पीछे-पीछे कई लोगों से बात करते हुए निकलती दिखीं.
अबराम ने ब्लैक ग्राफिटी टीशर्ट के साथ ब्लू शॉर्ट्स पहने थे. हाथ में लैपटॉप लिए वो काफी क्यूट लग रहे थे.
वहीं सुहाना खान ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने लो बन बनाया हुआ था.
सुहाना का लुक तो काफी स्टाइलिश था, लेकिन यूजर्स को उनका चलना मलाइका अरोड़ा की तरह लगा.
यूजर्स ने सुहाना को कमेंट कर ट्रोल करना शुरू कर दिया और लिखा कि अब इसे क्या हो गया, मलाइका की तरह क्यों चल रही है.
वहीं कई लोग अबराम की क्यूटनेस की फिदा नजर आए.