जूही चावला की बेटी हुई ग्रेजुएट, शाहरुख खान को है किस चीज का इंतजार?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

शाहरुख खान और जूही चावला को-स्टार्स होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. साथ फिल्में करते-करते ये दोस्त से फैमिली बन गए. 

ग्रेजुएट हुई जूही की बेटी

जूही और शाहरुख बिजनेस पार्टनर भी हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया जाता है. वहीं अब किंग खान ने दोस्त की बेटी जाह्नवी के लिए खास मैसेज शेयर किया है. 

जूही चावला और जय मेहता की बेटी जाह्नवी ने कोलंबिया से ग्रेजुशन कर लिया है. खास मौके पर एक्ट्रेस ने बेटी की हंसती-मुस्कुराती फोटो शेयर करते हुए लिखा, #columbiaclass2023. 

जूही की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए बॉलीवुड बादशाह लिखते हैं, बहुत बढ़िया. वापस आने और साथ जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकता. प्राउड फील कर रहा हूं. लव यू जांज. 

जूही चावला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी को पढ़ने का काफी शौक है. उसे एक्टर नहीं, बल्कि राइटर बनना है.

शाहरुख खान और जूही चावला के पति जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के जॉइंट ओनर्स हैं. 

पिछले साल IPL के मेगा ऑक्शन में आर्यन खान और सुहाना खान के अलावा जाह्नवी मेहता भी शामिल हुईं थीं. तीनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.