साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति अब बॉलीवुड में भी छा गए हैं. शाहरुख खान की जवान फिल्म में वे विलेन के रोल में नजर आएंगे.
कैसे विजय बने सुपरस्टार
आज विजय को साइन करने के लिए प्रोड्यूसर्स उन्हें करोड़ों की रकम देने को तैयार होते हैं. लेकिन कभी उन्हें उनकी छोटी हाइट की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था.
विजय ने 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 1994 में फिल्म Nammavar के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन कम कद होने की वजह से रिजेक्ट कर दिए गए थे.
इसके बावजूद विजय ने हार नहीं मानी. विजय फिल्मों में तब भी हाथ-पांव मारते रहे और साथ-साथ पॉकेट मनी के लिए सेल्समैन, कैशियर, फोन बूथ ऑपरेटर का काम करते रहे.
जबकि विजय उस दौरान कॉलेज में थे. इसके बाद उन्होंने अकाउंट असिस्टेंट तक का काम किया. वहीं दुबई गए. जहां उन्हें उनकी लेडीलव जैसी मिलीं. दोनों ने कुछ समय तक डेट किया और फिर शादी की.
कई थियेटर, छोटे-मोटे रोल्स करने के बाद विजय को 2010 में आई फिल्म Thenmerku Paruvakaatru से बड़ा ब्रेक मिला. इसके बाद तो एक्टर निगेटिव हो या पॉजिटिव हर रोल में छा गए.
विजय जल्द ही शाहरुख खान की जवान में दिखेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फिल्म के लिए उन्हें 21 करोड़ तक की फीस दी जा रही है.
उनकी नेटवर्थ 150 करोड़ के आसपास बताई जाती है. एक्टर बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.