दुबई में मनेगा 'जवान' का जश्न, बुर्ज खलीफा पर छाई शाहरुख की तस्वीर, किया ऐलान

28 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'पठान' से दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को हिलाने के बाद अब शाहरुख खान 'जवान' बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

बुर्ज खलीफा पर 'जवान'

शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' की रिलीज को हर तरीके से ग्रैंड बनाने की कोशिश में हैं. 

एक के बाद एक रिलीज हुए गानों से फैंस का क्रेज बढ़ाने के बाद किंग खान ने अब ट्रेलर को लेकर चाहने वालों के बीच बज क्रिएट कर दिया है. 

शाहरुख खान ने एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया है कि वो जवान फिल्म का ट्रेलर दुबई में लॉन्च करेंगे.

बुर्ज खलीफा पर लगी जवान के पोस्टर के साथ शाहरुख ने पोस्ट में लिखा- जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता. 

आ रहा हूं मैं, बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात को 9 बजे, आइये और मेरे साथ जवान को सेलिब्रेट कीजिए. 

और क्योंकि प्यार का रंग दुनिया का सबसे सुंदर रंग है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ, और पहन लो लाल रंग. क्या कहते हो? तैयार हो?

शाहरुख खान अच्छी तरह जानते हैं, कैसे अपने फैंस को ट्रीट देना है. उनका ये ऐलान सुनकर हर कोई एक्साइटमेंट से भर गया है.

जवान फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं.