शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज होगी.
शाहरुख की 'जवान' का दूसरा गाना होगा रिलीज
अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए शाहरुख ने फिल्म का दूसरा सॉन्ग 'छलेया' का टीजर शेयर किया है.
टीजर में शाहरुख काफी यंग और हमेशा की तरह हैंडसम दिख रहे हैं. नयनतारा संग रोमांस करते भी नजर आ रही हैं.
टीजर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा है- जवान का प्यार, रोमांटिक अंदाज और स्वीटनेस देखने के लिए तैयार हो जाएं.
"मंडे को छलेया सॉन्ग रिलीज होने वाला है तो ऐसे में आप सभी दिल थामकर बैठिए."
"अनिरुद्ध, तुम मैजिकल हो. फराह, तुम्हारे लिए तो हमेशा मेरे दिल में प्यार रहेगा. अरिजीत, तुम्हारी आवाज सुनकर तो फिर से प्यार हो जाता है."
"शिल्पा, तुम्हारी आवाज कमाल की है और कुमार तुम्हारी शायरी बहुत चंगी है." बता दें फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला.
'जिंदा बंदा' सॉन्ग में सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं.
शाहरुख उम्मीद जता रहे हैं कि इस फिल्म को 'पठान' से भी ज्यादा प्यार मिलेगा.