शाहरुख की एक्ट्रेस ने खरीदी लग्जरी कार, गैराज में पहले से मौजूद इतनी कीमती गाड़ियां

26 FEB 2024

Credit: instagram

साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियामणि एक सिंपल लेकिन लग्जरी लाइफ जीती हैं. 

प्रियामणि की नई मर्सिडीज

एक्ट्रेस को कार का भी बेहद शौक है, इसलिए तो उन्होंने अच्छा खासा कलेक्शन होने के बावजूद नई गाड़ी खरीदी है. इसकी कीमत लाखों में है. 

प्रियामणि ने Mercedes-Benz GLC खरीदी है. इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 74.20 लाख रुपये से शुरू होती है. 

गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जहां वो परंपरा अनुसार नई गाड़ी की पूजा करती दिख रही हैं.

फोटोज में प्रियामणि अपनी फैमिली के साथ पोज करती दिख रही हैं. गाड़ी की डिलीवरी लेने के बाद एक्ट्रेस ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया. 

बात करें Mercedes-Benz GLC की तो इसमें हर सुविधा की भरमार है. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एयरक्राफ्ट-स्टाइल एयर वेंट समेत सनरूफ, 7 एयरबैग जैसे फीचर्स भी हैं.

प्रियामणि के पास पहले से तीन गाड़ियां मौजूद है. एक्ट्रेस के गैराज में 88 लाख की Mercedes-Benz GLS 30 d भी शामिल है. 

वहीं 30 लाख की Audi A3 और करियर के शुरुआती दिनों में खरीदी 8 लाख की स्कॉडा भी अब तक खड़ी है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान की जवान के बाद प्रियामणि की हाल ही में आर्टिकल 370 रिलीज हुई हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.