नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसकी वजह से उन्हें लेडी सुपरस्टार कहा जाता है.
रानी सी जिंदगी जीती हैं नयनतारा
नयनतारा ना सिर्फ लोगों के दिलों में राज करती हैं. बल्कि वो एक आलीशान घर की मालकिन भी हैं. चन्नई में उनका 4 बीएचके का फ्लैट है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
नयनतारा के इस लग्जूरियस फ्लैट में दुनियाभर की सुख-सुविधाएं अवेलेबल हैं. चेन्नई के पोएस गार्डन में स्थित ये घर उन्होंने अपनी कमाई के पैसों से खरीदा था और पति विग्नेश शिवान को गिफ्ट किया था.
नयनतारा के इस आलीशान घर में जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर और स्पा जैसी सभी लग्जरी फैसिलिटीज मौजूद हैं. यही नहीं उनके घर में जो गार्डन है वो भी काफी लैविश है.
नयनतारा के इस नए घर का इंटीरियर बेहद शानदार है. घर के लिविंग रूम में एक बहुत बड़ा झूमर लगा हुआ है, जो देखने में काफी खूबसूरत है. इसकी कीमत लाखों में है.
नयनतारा रजनीकांत की पड़ोसी हैं. इसी इलाके में सुपरस्टार अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका घर भी बेहद आलीशान है.
नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हर फिल्म के लिए वो करोड़ों में चार्ज करती हैं. जवान फिल्म के लिए भी उन्हें 8 से 11 करोड़ की फीस दी गई है.
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो, नयनतारा ने जून 2022 में फिल्ममेकर विग्नेश शिवान से शादी की थी. वहीं पिछले साल अक्टूबर में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का वेलकम किया था.
वर्कफ्रंट पर, नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ पहली बार फिल्म जवान में दिखाई देंगी, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा उनकी नयनतारा 75 भी पाइपलाइन में है.