जवान का ट्रेलर क्या रिलीज हुआ, हर कोई बस शाहरुख खान के रंग में रंगा नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बस इसी की चर्चा होने लगी है.
लेकिन इस माहौल को शाहरुख खान की लीड एक्ट्रेस और साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने और भी एक्साइटिंग कर दिया है.
जी हां, अब तक सोशल मीडिया से कोसो दूर रहने वाली नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. वो भी फुल स्वैग में.
डेब्यू वीडियो में नयनतारा पूरे स्टाइल मे अपने जुड़वा बच्चों के साथ एंट्री लेती दिख रही हैं.
व्हाइट कैजुअल आउटफिट पर ब्लैक शेड्स लगाए नयनतारा का लुक बेहद कूल लगा. वहीं बच्चों को भी काला चश्मा पहनाया हुआ था.
नयनतारा ने वीडियो शेयर कर तमिल में कैप्शन लिखा- सुन लो, हम आ गए हैं. एक्ट्रेस इस पोस्ट पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने भी पोस्ट पर कमेंट कर प्यार लुटाया. उन्होंने लिखा- मेरे uyirs, इंस्टाग्राम पर स्वागत है.
नयनतारा ने सरोगेसी के अपने दोनों बच्चों Uyir, Ulagam का वेलकम किया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में ओणम सेलिब्रेट किया था, इसकी तस्वीर उनके पति ने सेलिब्रेट की थी.
जवान में नयनतारा शाहरुख के अपोजिट दिखाई देंगी. इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इसके अलावा उनके खाते में तमिल मूल की Iraivan और Nayanthara 75 भी है.