सान्या मल्होत्रा ने दंगल फिल्म में आमिर खान की बेटी बबीता फोगाट का रोल निभाया था. वो पहलवान बनी थीं. उन्हें खूब पसंद भी किया गया था.
करोड़ों में है सान्या की नेटवर्थ
उसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सान्या ने पगलैट, बधाई हो, पटाखा, कटहल, लूडो जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं.
और अब सान्या शाहरुख खान की फिल्म जवान में पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देने वाली हैं. इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है.
इन 7 सालों में सान्या ने तकरीबन 12 फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उनकी नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ है.
सान्या के पास खुद का घर, बंगला और गाड़ी है. एक्ट्रेस ने 2021 में ही जुहू में 15 करोड़ का 5 BHK अपार्टमेंट खरीदा था.
इतना ही नहीं, सान्या का मुंबई में ही एक और घर है. एक्ट्रेस ने बताया था कि इन्वेस्टमेंट के लिए वो अपने पापा की राय लेती हैं.
सान्या को कार का भी बेहद शौक है. हाल ही में एक्ट्रेस ने 1.70 करोड़ की ऑडी क्यू8 लग्जरी कार खरीदी थी.
इसके अलावा एक्ट्रेस के पास जीप कम्पास भी है. जिसकी कीमत 30 लाख के आस-पास है. वहीं एक्ट्रेस की नेटवर्थ 50 करोड़ बताई जाती है.
सान्या मल्होत्रा लास्ट कटहल फिल्म में दिखाई दी थीं. अब उनकी शाहरुख के साथ जवान आ रही है. इसके अलावा उनके पास सैम बहादुर भी है.