srk rajnikanth

शाहरुख खान को गंजा देखकर याद आएंगे रजनीकांत, साउथ-हॉलीवुड से चुराए ये सीन!

AT SVG latest 1

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

image

शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर यानी प्रीव्यू रिलीज हो गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर बवाल भी काट रहा है. 

जवान बनी कॉपी मशीन!

image

प्रीव्यू देख शाहरुख के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल तो माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गया है, लेकिन वहीं कई यूजर्स को ये अखर गया है. 

image

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जहां शाहरुख के लुक को साउथ और हॉलीवुड की कॉपी बताया जा रहा है. बल्कि एग्जाम्पल भी दिखाया जा रहा है. 

yash shahrukh

जैसे कि केजीएफ के यश को ही देख लीजिए. शाहरुख का यश की तरह वैसे ही बटन खोलकर ऑरेंज शर्ट को पहनना और बैकग्राउंड में लोगों का चियर करना. सेम सा ही लगता है.

shivaji

फिर शिवाजी द बॉस को कौन भूल सकता है. रजनीकांत का फ्रेंच दाढ़ी के साथ गंजापन वाला लुक तो छा गया था. वैसे ही शाहरुख भी प्रीव्यू में दिखाई दिए. 

aparichit

अब आते हैं अपरिचित पर, विक्रम ने जब डुअल पर्सनैलिटी का रोल निभाया तो हर किसी के जहन में बस गया. तो जवान में शाहरुख भी कुछ उसी तरह का मास्क लगाए दिखे. 

image

महेंद्र बाहुबली...शिवगामी जब बाहुबली फिल्म में सफेद कपड़े में लिपटे बच्चे को भीड़ के आगे उठाकर चिल्लाई थीं, तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे. 

image

यहां भी शाहरुख खान का बचपन कुछ वैसा ही दिखा. सफेद कपड़े में लिपटे एक नवजात बच्चे को भीड़ के आगे मसीहे की तरह दिखाया गया. 

dark knight

ये तो थी साउथ की बात, अब आते हैं हॉलीवुड पर. यूजर्स को शाहरुख का पट्टियों में बंधा लुक भी डार्क नाइट फिल्म के लुक जैसा लगा. 

image

ट्विटर पर जवान ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ हर इंडस्ट्री से सीन्स चुराएगा थारा भाई एटली. 

फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. उनके तरीकों को पहचानते हुए एक यूजर ने तारीफ में कहा- ये एटली का सिग्नेचर स्टाइल है. 

यूजर्स चाहे जितनी कॉपी-कॉपी की बाते कर लें, जवान के प्रीव्यू ने फैंस का दिल जीत लिया है. कमेंट सेक्शन में हर कोई फिल्म के सपोर्ट में नजर आ रहा है.

जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपथी अहम रोल में दिखेंगे.