6289 करोड़ है शाहरुख खान की संपत्ति, दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल
ये शाहरुख का चार्म ही है कि उनकी आने वाली फिल्म पठान को डूबते बॉलीवुड को बचाने वाला माना जा रहा है.
शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में भी गिने जाते हैं.
ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख रिचेस्ट एक्टर्स इन वर्ल्ड की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं.
उनकी नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर यानी 6289 करोड़ से भी ज्यादा की बताई गई है.
वर्ल्ड्स ऑफ स्टैटिस्टिक की जारी इस रिपोर्ट में शाहरुख खान इकलौते भारतीय एक्टर हैं.
शाहरुख खान के अलावा टॉप 10 की इस लिस्ट में जेरी सिनफील्ड, टाइलर पेरी, ड्वेन जॉनसन, टॉम क्रूज जैसे स्टार्स शामिल हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramमानना पड़ेगा शाहरुख खान रील ही नहीं रियल लाइफ के भी पठान हैं.