23 APR 2025
Credit: Instagram
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से बॉलीवुड भी सदमे में है. शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने भी हमले की निंदा की.
शाहरुख खान ने जहां मासूमों को न्याय दिलाने की मांग की है, वहीं आलिया ने सवाल उठाते हुए कहा है कि हम उनसे हिम्मत रखने की उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं.
शाहरुख ने लिखा- शब्द कम पड़ जाते हैं उस दुख और गुस्से को जताने के लिए जो पहलगाम में हुए विश्वासघात और अमानवीय हिंसा के कारण महसूस हो रहा है.
ऐसे समय में इंसान बस भगवान से प्रार्थना कर सकता है और उन परिवारों के लिए दुआ कर सकता है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है.
मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर करे कि हम एक देश के रूप में एकजुट, मजबूत रहें और इस घिनौने कृत्य के खिलाफ न्याय पा सकें.
वहीं आलिया ने लिखा- पहलगाम से आई खबर दिल तोड़ देने वाली है. मासूम लोगों की जान चली गई. पर्यटक, परिवार, आम लोग, जो बस जिंदगी जी रहे थे.
खूबसूरती की तलाश में थे, शांति की तलाश में थे. अब बस दुख बचा है. और उस दुख का भारी बोझ. हर बार जब ऐसा कुछ होता है, तो ये हमारी इंसानियत को थोड़ा-थोड़ा तोड़ देता है.
ईश्वर उन आत्माओं को शांति दे. और जो पीछे रह गए हैं, उन्हें कहीं से हिम्मत मिले, हालांकि ये भी नहीं समझ आता कि हम उनसे ऐसा कहने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
बता दें, पहलगाम में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे कई लोग जो वहां घूमने गए थे, मारे गए, वहीं कई लोग घायल हैं.