शाहरुख के हमशक्ल को देखकर कर नहीं पाएंगे किंग खान की पहचान

08 May, 2022

किंग खान के दुनिया भर में फैन्स हैंं.

Pic Credit: Shahrukh Khan Fan Page

उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग, उनके पीछे लोगों की दीवानगी देखते बनती है.

Pic Credit: Shahrukh Khan Instagram

ऐसे ही शाहरुख खान के भी एक हमशक्ल हैं, जिन्हें पहली नजर में देखकर आपके मुंह से शाहरुख ही निकलेगा.

Credit: Ibrahim Qadri Instagram

अपने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम ने कई रील्स, फोटोज, वीडियो शेयर की हुईं जिन्हें देखकर कोई भी कन्फ्यूज हो सकता है.

Credit: Ibrahim Qadri Instagram

इब्राहिम का कहना है कि जब मेरे दोस्तों और मैंने रईस देखी तो हर किसी ने सेल्फी के लिए मुझे घेर लिया. एक तरफ मैं ये अटेंशन को एंजॉय कर रहा था. 

Credit: Ibrahim Qadri Instagram

 एक साइडइफ्कैट के तौर पर इब्राहिम ने कहा लोगो ने मुझे कस के पकड़ लिया था और बाहर निकलने के लिए मुझे पुलिस को बुलाना पड़ा. 

Credit: Ibrahim Qadri Instagram

इब्रहिम कहते हैं- लोग मुझे मिलने के लिए हर दिन काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसीलिए मैं उनका हमशक्ल बन गया. 

Credit: Ibrahim Qadri Instagram

इब्राहिम ने कहा मुझे शादियों में स्पेशल गेस्ट के तौर पर कई बार इंवाइट मिला है. मैं भीड़ के साथ छैय्या छैय्या पर डांस करना एंजॉय करता हूं. 

Credit: Ibrahim Qadri Instagram

कादरी का सपना है कि वे अपने आइडल रियल शाहरुख खान से पर्सनली मिलें.

Credit: Ibrahim Qadri Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More