किंग खान के दुनिया भर में फैन्स हैंं.
उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग, उनके पीछे लोगों की दीवानगी देखते बनती है.
ऐसे ही शाहरुख खान के भी एक हमशक्ल हैं, जिन्हें पहली नजर में देखकर आपके मुंह से शाहरुख ही निकलेगा.
अपने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम ने कई रील्स, फोटोज, वीडियो शेयर की हुईं जिन्हें देखकर कोई भी कन्फ्यूज हो सकता है.
इब्राहिम का कहना है कि जब मेरे दोस्तों और मैंने रईस देखी तो हर किसी ने सेल्फी के लिए मुझे घेर लिया. एक तरफ मैं ये अटेंशन को एंजॉय कर रहा था.
एक साइडइफ्कैट के तौर पर इब्राहिम ने कहा लोगो ने मुझे कस के पकड़ लिया था और बाहर निकलने के लिए मुझे पुलिस को बुलाना पड़ा.
इब्रहिम कहते हैं- लोग मुझे मिलने के लिए हर दिन काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसीलिए मैं उनका हमशक्ल बन गया.
इब्राहिम ने कहा मुझे शादियों में स्पेशल गेस्ट के तौर पर कई बार इंवाइट मिला है. मैं भीड़ के साथ छैय्या छैय्या पर डांस करना एंजॉय करता हूं.
कादरी का सपना है कि वे अपने आइडल रियल शाहरुख खान से पर्सनली मिलें.