फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और गेटी इमेज

किससे शाहरुख ने खरीदा था मन्नत? अंदर से इतना आलीशान है 200 करोड़ का बंगला

4 मार्च 2023 

शाहरुख का घर मन्नत

शाहरुख खान का आलीशान घर मन्नत फैंस की नजरों में हमेशा रहता है. 27000 स्क्वायर फुट के इस बंगले में शाहरुख साल 2001 से रह रहे हैं.

शाहरुख खान के खरीदने से पहले मन्नत, विला विएना के नाम से जाना जाता था. इसके मालिक नरीमन दुबाश थे. 2001 में शाहरुख ने इसे खरीदा था.

शाहरुख ने बंगले को खरीदने के बाद इसका नाम जन्नत रखा था. बाद में इसे बदलकर मन्नत कर दिया गया. इसे खरीदने के लिए सुपरस्टार ने लगभग 13.32 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

2022 में सलमान खान ने बताया था कि उन्हें मन्नत को खरीदने का मौका शाहरुख से पहले मिला था. लेकिन पिता सलीम खान के कहने पर उन्होंने इसे नहीं खरीदा था.

मन्नत 1920 के समय में बना एक विला है. इसके इंटीरियर पर गौरी खान ने आर्किटेक्ट और डिजाइनर Kaif Faqui संग काम किया था. 

मन्नत में छह मंजिलें हैं, जिनमें पांच कमरे हैं. इसमें एक अवॉर्ड रूम, शाहरुख का ऑफिस, प्राइवेट मूवी थिएटर, जिम और स्विमिंग पूल सहित टेरेस है.

इस बंगले के अंदर कई बेमिसाल पेंटिंग्स हैं. मार्बल के बने लाइफ साइज राधा कृष्णा हैं. पेरिस से खरीदे गए चार फुट ऊंचे गुलदस्ते हैं और एक जेड पत्थर के बने गणपति की मूर्ति है.

साल 2016 में आर्किटेक्ट राजीव पारेख ने मन्नत को रेनोवेट किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है. 

शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर डायमंड से जड़ी नेमप्लेट लगाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी 25 लाख रुपये है. मन्नत के अलावा शाहरुख के पास दिल्ली और लंदन में भी घर हैं.