बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के दिन को अपने परिवार संग धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्होंने तिरंगा भी फहराया.
शाहरुख खान के साथ इस मौके पर उनकी पत्नी गौरी और छोटा बेटा अबराम खान था. परिवार संग शाहरुख ने झंडा फहराया है.
उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में शाहरुख, उनका परिवार और स्टाफ हवा में लहराते तिरंगे को सलाम कर रहे हैं.
तस्वीर और वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अब मेरे बेटे से तिरंगा फहराने और सभी ॉ स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने की परंपरा बना ली है. सभी को मेरा प्यार और दुआ है कि हमारा देश भारत फूले फले और उसके साथ हम भी आगे बढ़ें.'
शाहरुख के इस पोस्ट को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'हिंदुस्तान की शान शाहरुख खान.' दूसरे ने लिखा, 'शाहरुख खान भारत का गर्व हैं.' एक और ने लिखा, 'ये देश सौभाग्यशाली है कि आप इसके नागरिक हैं.'
जल्द ही शाहरुख खान फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं. इसमें उन्हें कई अलग अवतारों में देखा जाएगा. फिल्म में शाहरुख रोमांस के साथ-साथ धुआंधार एक्शन भी करेंगे.
इस पिक्चर में शाहरुख के साथ साउथ स्टार्स नयनतारा और विजय सेतुपति ने काम किया है. वहीं दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल्स में हैं. डायरेक्टर एटली ने फिल्म का निर्देशन किया है.