2 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया
शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. 2023 में एक्टर ने लंबे ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में वापसी की. उनकी फिल्मों 'पठान', 'जवान' और डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई.
शाहरुख खान ने हाल ही में IIFA अवॉर्ड्स को होस्ट किया. इस दौरान बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में फिल्म 'जवान' में अपनी परफॉरमेंस के लिए अवॉर्ड भी जीता.
अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान फैंस का शुक्रिया अदा किया. साथ ही पत्नी गौरी खान को मजाकिया अंदाज में थैंक यू भी कहा. इसके साथ ही उन्होंने मुश्किल वक्त को याद भी किया.
शाहरुख ने अपनी स्पीच में कहा, 'ये फिल्म बहुत प्रेशर में बनी थीं. इसके लिए मैं पुरी टीम का शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने 2-3 साल इसमें लगाए.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है वो सभी बढ़िया थे. हम जवान को बनाते वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे. मेरे अंदर एक एज था क्योंकि क्योंकि लोग इस बात से खुश थे कि मैं बहुत वक्त बाद काम कर रहा हूं.'
माना जा रहा है कि शाहरुख का इशारा बेटे आर्यन खान के अरेस्ट की तरफ था. 2022 में आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया था. ये वक्त शाहरुख और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल था.
गौरी के नाम पर चुटकी लेते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'किसी को मेरी फिल्म में पैसे लगाने थे तो मैं गौरी का शुक्रिया कहता हूं. वो इकलौती पत्नी है जो अपने पति पर पति से ज्यादा पैसा खर्च करती है.'
शाहरुख खान के दमदार अंदाज को IIFA अवॉर्ड्स 2024 में देखा गया. इस इवेंट में उन्होंने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए तो अपने अंदाज से सितारों की शाम शानदार भी बनाई.