ब्लॉकबस्टर हुई 'जवान', किंग खान ने बढ़ाई फीस, अब चार्ज करेंगे 100 करोड़!

14 Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'गदर 2' के बाद बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का शोर है. फिल्म ने महज 6 दिनों में वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है.

 शाहरुख खान ने बढ़ाई फीस 

'जवान' की सक्सेस के बाद फिल्ममेकर्स और स्टारकास्ट की खुशी सातवें आसमान पर है. खुशी के मौके पर किंग खान ने भी अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है. 

अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के लिए वो 60 प्रतिशत प्रॉफिट के साथ 100 करोड़ रुपये फीस चार्ज करेंगे. 

हालांकि, अब तक इस खबर पर किंग खान या फिर फिल्ममेकर का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 

बात करें 'डंकी' की, तो इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट तापसी पन्नू लीड रोल में होंगी.  

'डंकी' इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसकी प्रोड्यूसर गौरी खान हैं. पहले 'पठान', फिर 'जवान' और अब फैंस को सुपरस्टार की फिल्म 'डंकी' का इंतजार है.