कोहली-रोहित का डांस, शाहरुख बोले- लव यू टीम इंडिया, सारी रात होगा जश्न

4 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जय-जयकार हर तरफ हो रही है. 

शाहरुख हुए इमोशनल

टीम इंडिया ने 4 जुलाई को मुंबई में परेड की. मुंबई एयरपोर्ट से ब्स में संवार होकर टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंचीं. खिलाड़ियों को देखने के लिए हजारों फैंस की भीड़ मुंबई की सड़कों पर जमा हुई थी.

देशभर के फैंस ने अपने टीवी और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की इस परेड को देखा. इनमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों के नाम एक ट्वीट भी किया.

खिलाड़ियों की वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'लड़कों को खुश और इमोशन्स से भरा देखकर मेरा दिल गर्व से भर आया है.'

'भारतीय होने के तौर पर ये देखना बेहतरीन पल है कि हमारे खिलाड़ियों ने हमें किन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. लव यू मेरी टीम इंडिया. पूरी रात जश्न मनाओ.'

शाहरुख ने आगे लिखा, 'हमारे बॉयज आगे बढ़ पाएं इसके लिए काम करने वाली टीम को भी बधाइयां.' सुपरस्टार का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दूसरी तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली संग टीम इंडिया का डांस भी वायरल हो रहा है. सभी को वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाते देखा गया. फैंस भी बेहद खुश हैं.